अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने मृदा प्रदूषण के दुष्परिणामों, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती पर अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। मृदा परीक्षण के महत्व एवं समुचित उर्वरक के प्रयोग पर भी जोर दिया। डा. कृष्ण कुमार ने मृदा क्षरण एवं प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा. संजय सिंह ने उन्नत प्रजातियों के विकास तथा जलवायु परिवर्तन के अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रो. वेद रतन, डा. आकांक्षा सिंह, डा. मयंक प्रताप, डा. रौशन लाल आदि उपस्थित रहे। मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस पर दिया मार्गदर्शन अलीगढ़। मंगलायतन विवि के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) द्वारा म...