अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए नवदीक्षा 2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन का सोमवार को किया गया। प्रथम दिवस फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, नवाचार और नैतिक मूल्यों को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सफलता का मूल मंत्र देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में रहते हुए वह अपनी दिनचर्या का पूरा ध्यान रखें। खेलकूद के साथ पुस्तकालय में समय व्यतीत करते हुए ज्ञान के भंडार को बढ़ाए। उन्होंने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि अभिभावक बड़ी आशाओं के साथ उन्हें यहां भेजते हैं, इसलिए हर छात्र को विश्वविद्यालय की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। अंत में कुलपति ने सभी विद्यार्थियों के स...