अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईबीएमसी अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने अलीगढ़ स्थित रमाडा बाय विंधम होटल का शैक्षिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय परिसर में डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा व प्रो. सिद्धार्थ जैन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए रवाना किया। डीन एकेडमिक ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में समझने का सशक्त माध्यम होते हैं। छात्रों को प्रबंधन टीम द्वारा विद्यार्थियों को फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज, किचन, बैंक्वेट हॉल और गेस्ट सर्विस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्लेसमेंट सप्ताह में विद्यार्थियों का साक्षात्कार अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान मे...