साहिबगंज, सितम्बर 22 -- मंगलहाट। शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। सोमवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट स्थित दूर्गा मंदिर परिसर से पांच हजार एक कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जहां राजमहल विधायक मोहम्मद ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने मंगलहाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित कलश यात्रा का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किए । पूजा समिति के सुभाष चंद्र दास, राजेश मंडल, विकास यादव, दुर्गा मंडल , श्रवण मंडल, दिलीप कर्मकार, शंकर साधन बोस, अजय दास, सहित अन्य ने विधायक को फूल माला, गुलदस्ता और अंग वस्त्र एवं चुनरी भेंट कर स्वागत किया । मौके पर झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू , राजमहल सीओ मो युसूफ व थाना प्रभारी मोहम्मद हसनैन अंसारी को भ...