सीतापुर, दिसम्बर 10 -- महमूदाबाद। मां संकटा देवी धाम में महिला की पर्स से मंगलसूत्र और पैसे चुराने वाली महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 28 नवंबर को संकटा देवी धाम में दर्शन करने आई कटरा बिसवां की सुनीता पत्नी संजय के पर्स से मंगलसूत्र और पैसे चोरी हो गए थे। सुनीता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...