गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गगहा इलाके में देवरिया की एक महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश के पैर में गोली मारकर पुलिस ने दबोच लिया। सोमवार सुबह भागने के प्रयास में उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। घायल लुटेरा बड़हलगंज का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, 16 जून को देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र की एक महिला अपने ससुराल जा रही थी। रास्ते में गगहा कस्बे के पास बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी मंगलसूत्र बेचने जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प...