गोरखपुर, जुलाई 15 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर से सोमवार सुबह तीन बजे पूजा-पाठ कर वापस आ रही महिला श्रद्धालु का मांगलसूत्र छीनकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ करने कर रही है। क्षेत्र के शिवपुर चौराहा निवासी धर्मेंद्र गुप्ता ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सावन के पहले सोमवार को मेरी पत्नी लीलावती देवी गौरीशंकर मंदिर जल चढ़ाने गई थी। रात्रि तीन बजे वापस आते समय भगवानपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और गले से मंगलसूत्र खींचकर भागने लगे। तभी बाइक के पीछे बैठे युवक का शर्ट दौड़कर मेरी पत्नी पकड़कर खींच ली और वह गिर गया और दोनों युवक मंगलसूत्र लेकर बाइक से फरार हो गए। इस संबंध में कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ...