बोकारो, जुलाई 1 -- मंगलवार से रेलवे की ओर से रेल किराया में बढ़ोत्तरी कर दी गई। बोकारो होकर गुजरने वाली ट्रेनो में यात्रियों को बढ़े हुए टिकट दर के साथ ही सफर करना पड़ा। बढ़ी हुई कीमतें मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसे व सभी एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से शामिल रही। अब छपरा व सिवान आदि स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को 10 रूपया अतिरिक्त देना होगा। पहले जहां सिवान के लिए जनरल किराया 190 रूपया देना पड़ता था, वहीं अब 200 रूपया में यात्री जनरल से सफर कर सकेंगे। बता दें कि 500 किलोमीटर तक साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस कारण पटना जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। उन्हें बढ़े हुए किराया नहीं देना पड़ेगा। वहीं 501 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमतों...