प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अगले वर्ष प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण मंगलवार से शुरू होगा। वर्ष 2021 में हुए चुनाव में जिले में कुल 34 लाख 2850 मतदाता थे। इस बार पुनरीक्षण के बाद डेढ़ से दो लाख मतदाता बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम सूची में शामिल किया जाएगा। बाद में संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष होने वालों का नाम भी सूची में शामिल किया जाएगा। मंगलवार से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर अर्ह व्यक्तियों का ब्योरा लेंगे। ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर तक किया जा सकता है। 23 से 29 सितंबर के बीच ऑनलाइन आए आवेदनों की जांच की जाएगी। जोड़े गए नए नाम या फिर हटाए गए नामों के बाद संशोधित सूची सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्या...