कन्नौज, मई 7 -- तालग्राम, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर मंगलवार को तालग्राम में साप्ताहिक बंदी रहेंगी। साप्ताहिक बंदी का जो दुकानदार उलंघन करने पर उद्योग व्यापार मंडल ऐसे दुकानदारों को कार्रवाई के लिय चिंहित करेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जीतू प्रजापति ने बताया कि पहले दुकानदार साप्ताहिक बंदी के नियमों का पालन नही करते थे। शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसके बाद नगर के दुकानदारों के साथ उद्योग व्यापार मंडल की बैठक की गई। बैठक में सर्व सम्मति मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का एलान किया। लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, सब्जी की दुकानें, फेरी और ठेली वालों को साप्ताहिक बंदी में शामिल नही किया गया है। जो दुकानदार नियमों का उलंघन करेगा। ऐसे दुकानदारों को चिंहित कर कार्रवाई के लिए सं...