नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिन माना जाता है क्योंकि यह मंगल ग्रह से जुड़ा है और हनुमान जी मंगल के अधिदेवता हैं। इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करने से हर प्रकार के संकट दूर होते हैं, शत्रु बाधा नष्ट होती है, आत्मविश्वास बढ़ता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में साहस, शक्ति और सफलता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं सही समय, नियम और सरल पूजा विधि।मंगलवार को हनुमान पूजा का महत्व और लाभ मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह के दोष दूर होते हैं। अगर कुंडली में मंगल कमजोर है, तो मुकदमा, दुर्घटना या क्रोध की समस्या आती है, तो हनुमान पूजा इन सबको शांत करती है। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं, इसलिए इन...