नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ बहुत भी फलदायी माना जाता है। सुंदरकांड का पाठ शाम के समय भी कर सकते हैं। लेकिन आपको सुंदरकांड के हर चौपाई और दोहे के पाठ के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। इनको पढ़ने से लेकर इनका अर्थ भी आपको अच्छे से पता होना चाहिए। इसलिए यहां हम आपको हनुमान जी की रामचरितमानस के सुंदरकांड की चौपाई का अर्थ बता रहे हैं। इन चौपाई का अर्थ जानकर आप अलग ही शक्ति का अनुभव करेंगे। कुल मिलाकर शुद्ध मन और चित्त से आपको इनका पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को कलयुग के देवता कहा जाता है। ऐसा कहा गया है कि हनुमान जी की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हनुमान जी की भक्ति मिलती है। इसके अलावा जीवन के कई पहलुओं के बारे में ज्ञान भी मिलता है। यह भी पढ़ें- मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ...