गंगापार, अगस्त 19 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। दिन में तेज धूप, भीषण गर्मी और उमस से अब घर-घर लोग बीमार हो रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। मंगलवार को मेजा सीएचसी में भी मरीजों की संख्या चार के ऊपर पहुंच गई। गहरपुर गांव से पहुंची रीना देवी ने बताया कि उसे कई दिनों से बुखार हुआ है, जो दवा खाने के बाद भी छोड़ नहीं रहा है। कुर्की कला गांव से पहुंचे राजेश कुमार ने बताया कि सुबह उसने खेत में काम कर दिया, अचानक बुखार आ गया है। मेजा खास से पहुंचे सदानंद ने बताया कि उनके घर में कई लोग बीमार हैं। सभी वायरल फीवर से परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...