रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर। शहर में प्रत्येक मंगलवार को मीट-मछली की दुकानें बंद रखने के नगर निगम के निर्णय पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर विकास शर्मा को सम्मानित किया। हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष राजा भारद्वाज के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने निर्णय को धार्मिक भावनाओं का सम्मान बताते हुए आभार जताया। मेयर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की आस्था और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मीट विक्रेताओं के लिए एसओपी जारी की गई है, नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना व सीलिंग की कार्रवाई होगी। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री अनूप दत्ता, सुमित गुप्ता, राजा भारद्वाज, गिरीश राठौर, अजीत सक्सेन, राजेन्द्र राठौर, पंकज कश्यप, रोहित, बॉबी भारद्वाज समेत संगठन के पदाधिकारी, पार्षद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिं...