अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। रक्षा बंधन पर्व के चार दिन बीतने के बाद भी बस स्टैंड पर सवारियों की भीड़ में कमी नहीं हुई है। मंगलवार को भी सारसौल बस स्टैंड पर यात्रियों की बड़ी संख्या रहीं। बल्लभगढ़, पलवल जाने वाले यात्री परेशान दिखे। सारसौल बस स्टैंड से नोएडा, बल्लभगढ़, कासगंज, बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर के लिए बस जाती हैं। यहां पर बारिश के गंदे पानी के पास यात्री अपनी बस का इंतजार करते हैं। मंगलवार को बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जमा थी। सबसे ज्यादा बल्लभगढ़ और पलवल जाने वाले यात्रियों की संख्या थी। यात्रियों ने बताया कि सवारियों के हिसाब से बसे उतनी संख्या में नहीं है। एक-एक घंटे में बस आती है। बस आते ही सवारी उसमें टूट पड़ती हैं। बस में पैर रखने की भी जगह नहीं रहती। इसी बीच बल्लभगढ़ जाने वाली एक बस स्टैं...