मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के तहत 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए बीते सोमवार से शुरू हुए मतगणना कर्मियों, प्रशिक्षिकों एवं अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार को जहां मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया था, वहीं मंगलवार को मतगणना सहायक, मतगणना निरीक्षक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतगणना से जुड़े कुल 445 कर्मियों ने भाग लिया। इन्हें कुल 35 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिनमें 10 महिला मास्टर चैनल भी शामिल थीं। यह प्रशिक्षण आज भी जारी रहेगा, जिसमें उपरोक्त मतगणना कर्मियों के अलावे पोस्टल मतपत्र गणना सहायक भी भाग लेंगे। डीएम ने मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण: मतगणना की तैयारी को लेकर मंगलवार को ज...