बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्याधाम में मौनी अमास्वया से पहले उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर मंगलवार को भी रूट डायवर्जन प्रभावी रहा। अयोध्या में भीड़ का दबाव बढ़ने पर सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे से सभी वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा। छावनी कस्बे से वाहनों को रामजानकी मार्ग पर डायवर्ट किया गया। साथ ही घघौवा में भी बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया गया। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि अयोध्या में काफी भीड़ के कारण डायवर्जन प्रभावी किया गया है। रोडवेज बसों व तीर्थ यात्रियों के वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। उच्चाधिकारियों से अग्रिम आदेश मिलने तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...