बाराबंकी, जुलाई 9 -- सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवनदास बड़े बाबा के साप्ताहिक मेले में मंगलवार को क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इसके पूर्व पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर प्रसाद चढ़ाया। चिलचिलाती धूप के बाद भी श्री समर्थ साहेब जगजीवनदास बड़े बाबा के साप्ताहिक मेला में हजारों की संख्या में सत्यनामी श्रद्धालु पहुचे। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने बडी गद्दी के महन्त नीरज दास, छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास अमानदास सोनी दास फलाहारी बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...