काशीपुर, नवम्बर 4 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस कोतवाली पहुंची। लोकल पुलिस को साथ लेकर बंगाल पुलिस वार्ड-3 रामभवन में एक दुकान पर पहुंची। यहां पर टीम ने धोखाधड़ी के आरोपी को ढूंढ, लेकिन आरोपी उससे पहले ही फरार हो गया। पुलिस यहां से बैरंग ही वापस लौट गई। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल से एक पुलिस टीम ने आमद कराई थी। ये टीम तंत्र मंत्र कर लोगों को ठगने वाले एक आरोपी की तलाश में बाजपुर पहुंची थी। इन्हें सूचना थी कि इस आरोपी ने वार्ड 3 में एक दुकान खोल रखी है, जिसके बाद लोकल पुलिस को साथ भेजा गया था। परंतु यहां आरोपी नहीं मिला। जिसके बाद टीम वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...