फतेहपुर, मई 27 -- फतेहपुर। ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को पवन सुत हनुमान जी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। कई स्थानों में भंडारे आयोजित किए गए। जहां लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे दिन प्रमुख चौराहों एवं मंदिरों में हनुमान जी के जयकारों की गूंज रही। आचार्यो की मानें तो ज्येष्ठ के मंगलवार, जिन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है इस मंगलवार का धार्मिक आस्था में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी और भगवान राम की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। जीवन में सुख-शांति आती है और दान करने से पुण्य मिलता है। हनुमान जी और भगवान राम का मिलन ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुआ था। इसलिए इस माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस पर्व पर जिला पंचायत कार्यालय के समीप भंडारे का आयोजन किया गया। प्रधान डाकघर में स्थित शिव...