जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को धातकीडीह सामुदायिक भवन में ई-ट्राईसाइकिल का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा। साथ ही शिविर में 60 वर्ष से अधिक के वृद्ध जनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए वही पात्र होंगे, जिनका राशन कार्ड है, अथवा बीपीएल श्रेणी में हैं या जिनकी आय कम है। यह जानकारी जिले की सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...