मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आज मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक कर्ण चौरा एवं लाल दरवाजा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस अवधि में इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है। इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर विद्युत सबडिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने लोगों से अपील की है कि, बिजली कटौती के दौरान पानी की किल्लत से बचने के लिए आवश्यकतानुसार जल संग्रह पहले से कर लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...