जमशेदपुर, मई 25 -- जमशेदपुर।डीएवी स्कूल बिष्टूपुर की प्रचार्य डॉ. प्रज्ञा सिंह को मंगलवार को तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देना है। हालांकि वे चाहें तो अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकतीं हैं। जांच समिति ने उनसे नौ बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें स्कूल की जमीन के लीज से संबंधित जानकारी और स्कूल भवन के बिल्डिंग प्लान अर्थात नक्शा से संबंधित बातें भी शामिल हैं। स्कूल पर यह भी आरोप है कि वहां छात्र-शिक्षक अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा। यही नहीं, बीपीएल बच्चों के नामांकन में स्कूल मनमानी कर रहा है। स्कूल की प्राचार्य शिक्षा विभाग के किसी पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझतीं। इसके कारण उपायुक्त ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसके प्रमुख एडीसी भगीरथ प्रसाद जबकि सदस्यों में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण ...