प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के खिलाफ मंगलवार को बिजलीकर्मी दिनभर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। सुबह से लेकर शाम तक विभागीय काम नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस दौरान पब्लिक को समस्या नहीं होगी। बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी। काउंटर खुले रहेंगे। केवल अधिकारी जनसुनवाई नहीं करेंगे और न ही कोई विभागीय काम होगा। इससे पूर्व सोमवार शाम को 14 मई से चल रहे निजीकरण के विरोध में वर्क टू रूल आंदोलन के क्रम में जार्जटाउन स्थित कार्यालय में हुई विरोध सभा में सभी बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंधन बैलेंस शीट में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं, जिससे निजीकरण के बाद कार्पोरेट घ...