किशनगंज, नवम्बर 17 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय विद्युत शक्ति उपकेंद्र, टेढ़ागाछ में लगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को बदले जाने के कारण मंगलवार को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने दी। अभियंता ने बताया कि उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर में पिछले कुछ समय से तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही थी। उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मर को बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी कारण निर्धारित समयावधि के दौरान 33 केवी लाइन के साथ सभी फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही यह कार्य किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने और विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के कारण...