गौरीगंज, जनवरी 6 -- अमेठी। संवाददाता जिले में मंगलवार को भी सर्दी का सितम लगातार जारी रहा। ठंड और गलन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में घने बादलों की चादर छाई रहने से ठिठुरन और बढ़ गई। सुबह से ही ठंडी हवाओं के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चल रहे थे। शहरी और ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर साफ नजर आया। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे, लेकिन कई जगहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तहसील प्रशासन द्वारा लगाए गए कुछ अलाव जलते नजर आए, तो कई स्थानों पर अलाव बुझ चुके थे। प्रमुख बाजारों में भी अलाव ...