हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- लालगंज,संवाद सूत्र। मंगलवार को नवरात्र के अष्टमी तिथि में मां भगवती के सातवें स्वरूप महागौरी का विधि विधान से पूजन कर मां काली का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। सदियों से चली आ रही पूजा की परम्परा के अनुसार सबसे पहले सप्तमी तिथि में गोला रोड में बनी बड़ी दुर्गा माता का पट खुला। उसके बाद लालगंज बाजार सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा महारानी की पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया। मंगलवार को अष्टमी तिथि में मां काली का पट खोला गया। लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के रेपुरा गांव में मां काली का मंदिर है। वही लालगंज बाजार स्थित सूरीयाना मंदिर पर सदियों से शारदीय नवरात्रा के समय मां काली की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती हैं। पट खुलते ही मां की जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। अष्टमी के दिन सबसे अधिक श्रद्धालुओ की ...