नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ के चलते भले ही दिल्ली को झुलसाने वाली गर्मी से दो दिन की राहत मिली हो। लेकिन, अब दिल्ली पर लू की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार के बाद दिल्ली में फिर से लू की स्थिति बन सकती है। लू की इस बार की लहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच सकता है। राजधानी दिल्ली में इस बार जनवरी महीने से ही मौसम असामान्य तौर पर गर्म है। जनवरी, फरवरी और मार्च का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहा है। हालांकि, सामान्य से ज्यादा होने के बावजूद इन महीनों में अधिकतम तापमान असहनीय नहीं हुआ था। लेकिन, अप्रैल का सप्ताह बीतते-बीतते दिल्ली झुलसाने वाली लू की चपेट में आ गई। तेज धूप और गर्व हवा के थपेड़ों के चलते दिल्ली के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया...