नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- रामचरितमानस के सुंदरकांड में हनुमान जी से जुड़ी कई बाते बताई गई हैं। दरअसल हनुमान जी की पूजा बहुत शक्ति और बल देती है। अगर आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपको किसी तरह का भय नहीं रहता है और हनुमान जी आपकी रक्षा करते हैं। हनुमान जी के आराध्य भगवान श्रीराम हैं, इसलिए हनुमान जी की पूजा से पहले भगवान श्रीराम का ध्यान जरूर करना चाहिए। सुंदरकांड में हनुमान जी के मंगलवार को श्री हनुमाष्टकम, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक, सुन्दरकाण्ड, श्री रामचरितमानस का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। ऐसा कहा गया है कि हनुमान जी कलयुग में विशेष पूजनीय हैं। हनुमान जी को 5 चिरंजीवियों में से एक माना गया है। आइए जानें हनुमान जी के ऐसे श्लोक और दोहे, जो आपको जीवन में लाभ देंगे।सपनें बानर लंका जारी, जातुधान सेना सब मार...