नई दिल्ली, जनवरी 6 -- हिंदू शास्त्रों में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। मान्यता है कि हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों को शनिदेव का अशुभ प्रभाव नहीं छूता। धर्म ग्रंथों में वर्णित है कि शनिदेव स्वयं हनुमान जी से भयभीत रहते हैं। इसलिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और कुछ विशेष उपाय करने से शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि की क्रूर दृष्टि का प्रभाव कम होता है। जीवन में रुके काम बनते हैं, संकट दूर होते हैं और सुख-शांति आती है। मंगलवार की शाम ये उपाय विशेष फलदायी हैं। श्रद्धा से करने पर शनिदेव का बुरा प्रभाव कम हो जाता है और नुकसान नहीं पहुंचता है। आइए जानते हैं ये 5 प्रभावी उपाय।हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें मंगलवार की शाम नजदीकी हनुमान मंदिर जाएं। हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। सिंदूर हनु...