बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं। बाल रामायण के रचयिता डॉ. दीपंकर गुप्त सनातन संस्कृति के पुनरोत्थान के लिए लगातार विभिन्न विद्यालयों में अनवरत रूप से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार जागृत करने की दिशा में हर संभव सनातन प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार के लिए सुदामा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम किया गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि मंगलमूर्ति हैं श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंगबली। डॉ. दीपंकर गुप्त द्वारा बच्चों के प्रति किए जा रहे सद्कार्यों के संबंध में कहा कि उनका प्रयास वास्तव में अभिनंदनीय है एवं राष्ट्र , धर्म और समाज के संदर्भ में वंदनीय है। गीता गुप्ता, उपासना, खुशबु, मोनिका, अमन शर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...