मधुबनी, अगस्त 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। कृष्ण जन्मोत्सव में वैदेही कला परिषद, मधुबनी का मासिक संगीत कार्यक्रम बहुत ही उत्साहपूर्ण वातावरण में हरिशंकर संगीत महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम परिषद के अध्यक्ष भोला नन्द झा ने शास्त्रीय संगीत राग भीमपलासी में प्रभु तुम्हारे दिनन को आसरा गायन से शुरु हुआ। फिर उन्होंने 'भजमन राम चरण सुखदाई गाकर भक्तिमय वातावरण बना कर खूब तालियां बटोरी। पांच वर्ष की जाह्नवी मिश्रा 'मंगलमय दिनु आजु हे पाहुन छथि आयल और 'अच्युतम केशवम नित्य मुद्रा में गाकर अपने विलक्षण प्रस्तुति और अदभुत आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। रूपांजलि झा की 'जुग जुग जिया सु ललनवा, 'राजा जी खजनवा पर खूब वाहवाही लूटी। निर्मला कुमारी ने 'श्याम चंदा है और 'मेरे बांके बिहारी लाल, अभिषेक ठाकुर अपने मधुर कंठ से 'अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,...