कोडरमा, दिसम्बर 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के महाराणा प्रताप चौक के निकट दीनानाथ कैंपस में बुधवार की संध्या में सुंदरकांड सह संगीत में भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर कलयुग के देवता बाबा वीर हनुमान, बाबा श्याम सहित अन्य देवी देवताओं का दरबार सजाया गया। ज्योत के साथ सुंदरकांड पाठ की शुरुवात हुई पूजा अर्चना आचार्य अनिल मिश्रा ने कराई। यजमान के रूप में अनुरत्नेश प्रसाद शामिल हुए। कोलकाता से आए डॉ. हरीश भारती ने सुंदरकांड की चौपाइयों से श्रद्धालु भक्तों को भक्ति में गोता लगाने का मौका दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि दाहिमा, पप्पू सिंह, अरविंद चौधरी, रिशव सिंह, अनुराग हिसारिया, प्रिंस बर्नवाल, गणेश दास, विक्की मोदी, संदीप कुमार, अशोक प्रसाद, हेमंत कुमार, कान्हा, सुजाता जोशी, ज्योतिकला, पूर्णिमा देवी, मानवी देवी के अलावा ...