कानपुर, अक्टूबर 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में नशे में गाली गलौज का विरोध करने पर एक महिला की उसके जेठ के लड़के ने मारपीट कर हत्या कर दी। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की। फॉरेसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मामले में पति की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की है। जसापुर गांव निवासी रामबाबू का पुत्र श्री कृष्ण उर्फ़ शिवम नशे का आदी है। गुरुवार रात में नशे की हालत में गाली गलौज करने का उसकी पैतीस साल की चाची मोहिनी पत्नी राजू कठेरिया ने विरोध किया, इससे उत्तेजित श्रीकृष्ण उर्फ शिवम ने मोहनी के साथ मारपीट करने के साथ उसकी नाक में घूसा मार दिया।इससे मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया...