कानपुर, जून 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में साढ़े पांच माह से फरार चल रहा रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव का एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ गया। उसको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया। मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी 4जनवरी को लापता हो गई थी। मामले में उसकी मां ने पांच जनवरी को ग्राम रजपुरवा उसरी बिलाहा थाना रसूलाबाद के रहने वाले आकाश पुत्र राजेश के खिलाफ नाबालिग़ पुत्री को बहलाकर ले जाने का आरोप लगा मंगलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।इसके बाद सक्रिय हुईं पुलिस ने किशोरी को बरामद करने व छानबीन के बाद मुकदमें में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की थी।इसके साथ ही पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। फरार चल रहे आरोपित ...