हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी। वनभूलपूरा संघर्ष समिति के लोगों ने बुधवार को सीओ सिटी नितिन लोहनी से मुलाकात करके ज्ञापन दिया। उन्होंने सीओ सिटी से मंगलपड़ाव रोड और गांधीनगर लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान रोड पर सरकारी कैमरे लगाने की मांग की। कहा कि बीते दिनों दो पक्षों में यहां मारपीट हो गई थी। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी लगाने की मांग की। सीओ ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में वनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवेश राजा व अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...