हल्द्वानी, फरवरी 11 -- हल्द्वानी। हीरानगर के रहने वाले एक युवक का मंगलपड़ाव से शव बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि हीरानगर निवासी 35 आशीष गोयल पुत्र राजेंद्र कुमार गोयल सोमवार की रात मंगलपड़ाव क्षेत्र में बेसुध मिला था। उसे तत्काल एसटीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...