रामपुर, जून 11 -- भोट। क्षेत्र के गुजरैला गांव स्थित प्रतिष्ठित मंगलधाम में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन खाटू श्याम बाबा का दरबार सजा कर संकीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलधाम ट्रष्ट द्वारा आयोजित संकीर्तन में श्याम प्रभु के दरबार के साथ ही साथ पंडाल की छटा भी निराली थी। श्याम प्रभु को रत्न जणित मुकुट धारण कर कई रंग फूलों से श्रंगार किया गया था। हर ओर इत्र की भीनी-भीनी सुगंध और ब्राहमणों द्वारा ज्योत पूजन के बाद मिलक व मीरगंज से पधारे शम्मी सक्सेना व आकाश शर्मा तथा मुरादाबाद से पधारी कुमारी नेहा ने भजनों की ऐसी धारा बहाई की श्रद्धालु घंटो उसमें डूबते-उतराते रहे। लोकप्रिय भजन दुनिया में श्याम हमको तेरा ही सहारा,खांटू में दरबार लगाकर जग को पालनहार सांवरो बैठो की है रात बाबाआज थने आनो है,मेरे बाबा बडे़ दिलदार है, श्याम बाबा बडे...