कुशीनगर, फरवरी 16 -- कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली में स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें इंटरमीडिएट के छात्राओं को विदाई दी गई। विद्यालय में प्रबंधक नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राओं की विदाई का मौका बहुत खास होता है। आंख तो नम होती है, लेकिन खुशी का मौका भी होता है कि इंटरमीडिएट के बाद हर क्षेत्र में जाकर अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से 5,000 हजार और जिला टॉप करने पर 21,000 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरश सिंह, प्रह्लाद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, आफताब आलम, आत्मप्रकाश पाण्डेय, कमलभान सिंह, सत्यजीत राव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...