प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़। विचार और साधना के गौरवशाली यात्रा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण किए है। संघ के स्वयंसेवकों ने राष्ट्र, धर्म एवं समाज की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया है। परिस्थिति कैसी भी रही लेकिन जो चुनौतियों मिली उसका मजबूती से साथ मुकाबला किया। उक्त विचार मंगरौरा खंड कोहडौर बाजार में स्थित जगतपाल इंटर कॉलेज में बतौर मुख्य वक्ता जिला प्रचारक प्रवीण कृष्ण ने व्यक्त की। कहा कि विजयादशमी का उत्सव हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विभाग संपर्क प्रमुख कार्तिकेय, खंड संघ चालक कृपा शंकर, जिला कार्यवाह हेमंत, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख संतराम, खंड कार्यवाह कुल भास्कर, सह खंड कार्यवाह उमेश, सहजिला शारीरिक प्रमुख आशीष, अनुराग मिश्र, जिला संपर्क प्रमुख डॉ. रंगनाथ, शीतला प्रसाद...