बोकारो, जुलाई 5 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरो गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे विवाद के मद्देनजर शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह एवं सीओ आफताब आलम ने गांव पहुंचकर विवादित स्थल का जायजा लिया और बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, मंगरो गांव में एक लंबे समय से मुहर्रम पर झंडा गाड़ने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस बार झंडा गाड़ने के स्थान को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष का कहना है कि उक्त स्थल रैयती जमीन है, जबकि दूसरा पक्ष दावा कर रहा है कि वर्षों से उसी स्थान पर मुहर्रम मनाया जा रहा है और आगे भी वहीं मनाया जाएगा। इसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में कहासु...