मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- मेहसी। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मोज़फ्फरपुर व से चंपारण के प्रवेश द्वार एनएच 27 पर थाना क्षेत्र के मंगराही बाजार के निकट चेकपोस्ट बनाकर वाहन जांच शुरू कर दी गई है। वाहन जांच दिन के दो बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। जांच के लिए एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अलावा एसएसबी के जवान को नियुक्त किया गया है। एक छोटा सा पंडाल बनाया गया है, जिसमें पदाधिकारी वाहनों के कागज़ की जांच करेंगे। वाहन जांच कर रहे एसआई कन्हैया कुमार , दंडाधिकारी अमलेन्दु कुमार ने बताया कि वाहन जांच में मूल रूप से गाड़ी के कागज़, गाड़ी में अवैध हथियार ,शराब सहित अन्य तरह के अवैध सामान की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...