सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मंगराव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र आयुष और आनंद का चयन विद्या ज्ञान की प्रवेश परीक्षा में हुआ है, इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा व शिक्षक प्रदीप कुमार ने चयनिय छात्रों को प्रार्थना सभा में मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 30 नवंबर को पूरे जनपद के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर कुल 2822 बच्चों ने राज्य स्तरीय विद्या ज्ञान की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सिद्धार्थनगर से 29 बच्चों को मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित किया गया है जिसमें से प्राथमिक विद्यालय मंगराव के दो बच्चे आयुष एवं आनंद को भी सफलता मिली है। अभी यह बच्चे सीतापुर में विद्या ज्ञान विद्यालय में मुख्...