गढ़वा, जुलाई 15 -- डंडई, प्रतिनिधि। सावन माह के पहली सोमारी को हर-हर महादेव के जयघोष से प्रखंड क्षेत्र के शिवालय गूंज उठे। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के शिवालयों पर जलाभिषेक को लेकर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लवाही गांव स्थित मंगरदह महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर पूरी तरह चाक चौबंद व्यवस्था रही। काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से बाबा मंगरदह महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उसके बाद हवन कुंड में अग्नि व धूप हवन के बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। उसके अलावा धुरकी प्रखंड के बाल चौरा कनहर नदी से कांवर में जल लेकर बाबा मंगरदह महादेव के दरबार पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया । उक्त श्रद्धालुओं के लिए मुखिया बच्चा लाल गुप्ता की ओर से जलपान की व्यव...