महोबा, नवम्बर 24 -- महोबा, संवाददाता। जिले में मूंगफली खरीद केंद्र खुलने के बाद भी किसानों की तौल कराने में हीलाहवाली हो रही है जिससे किसान मंडी में व्यापारियों को उपज बेंचने को मजबूर हो रहे है। सर्दी के मौसम में रात में किसान मंडी गेट पर डेरा जमाने को मजबूर हो रहे है। खरीद केंद्रों में सन्नाटा पसरा है जबकि मंडी में रात दिन किसानों की भीड़ जुट रही है। इस बार जिले में 6 मूंगफली खरीद के लिए केंद्र खोले गए है। मगर तौल में खसरा खतौनी सहित आधार और अन्य कागजात के साथ तौल में देरी से परेशान किसान मंडी में तौल कराने के लिए पहुंच रहे है। चरखारी मार्ग में स्थित नवीन मंडी में पिछले एक सप्ताह से गा्रामीण क्षेत्रों से किसान मूंगफली की तौल कराने के लिए पहुंच रहे है। छिकहरा के किसान रामदीन, करहरा के अमर सिंह का कहना है कि खरीद केद्र में संपर्क करने पर तौ...