पटना, जून 15 -- राजद के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल निर्वाचित हो गए। रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान ने मंगनी लाल मंडल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। हालांकि 19 जून को ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इनकी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर, राजेन्द्र राम, एजाज अहमद, मुकुन्द सिंह, मदन शर्मा, बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, राजेश यादव सहित अन्य नेताओं ने मंगनी लाल मंडल का स्वागत किया। मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जोड़ने और पार...