मथुरा, अक्टूबर 10 -- मथुरा। थाना कोतवाली के अंतर्गत छत्ता बाजार स्थित मंगनी माता मंदिर से चोर बीती रात दानपात्र की नकदी के अलावा पीतल की घंटी, मंदिर में सफाई करने वाले बर्तन आदि चोरी कर ले गये। छत्ता बाजार में मंगनी माता का मंदिर है। बुधवार रात पुजारी शयन कराने के बाद चले गये। तभी चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी तोड़ दी। इसमें रखे करीब दो-तीन हजार रुपये की नकदी के अलावा मंदिर से पीतल की घंटी, मंदिर में सफाई करने के उपयोग में लाये जाने वाले बाल्टी आदि बर्तन चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी गुरुवार सुबह मंदिर आये पुजारी व पूजा करने आने वालों को हुई तो वहां भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मंदिर पहुंच कर मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल चोरों की तलाश में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...