नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने अपनी मंगेतर द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हरेराम सत्यप्रकाश पांडे के रूप में हुई है। हरेराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और वर्तमान में नासिक में पोस्टेड थे।मंगनी के बाद मंगेतर के प्रेमी का खुलासा हरेराम की मंगनी वाराणसी की मोहिनी पांडे से हुई थी, लेकिन इसी दौरान हरेराम ने मोहिनी को उसके कथित प्रेमी सुरेश पांडे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब हरेराम ने इस संबंध पर आपत्ति जताई और मोहिनी से स्पष्ट कहा कि वह तभी विवाह करेंगे जब वह सुरेश से रिश्ता तोड़ेगी, तो मोहिनी ने न केवल इनकार कर दिया बल्कि उल्टा हरेराम और उनके परिवार को दहेज केस में फंसाने की धमकी दी। परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा को...