अमरोहा, जुलाई 9 -- परिजनों को बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में लड़का तलाश कर बेटी का रिश्ता तय कर मंगनी कर दी। वहीं मंगनी को अभी दस दिन ही गुजरे थे कि युवती हैदराबाद से यहां घर लौटे अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के परिजनों ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब प्रेमीयुगल की तलाश में जुटी है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। किसान की बेटी का गांव निवासी अपनी ही जाति के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक हैदराबाद में शीशे का काम करता है हालांकि इसके पहले वह गांव में ही रहता था। फिलहाल युवक ईद पर घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले परिजनों ने युवती को युवक से मोबाइल पर बातचीत करते हुए रंग...