मऊ, अगस्त 14 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी एक दिव्यांग छात्र का मंगलवार की देर शाम मंगई नदी से शव बरामद होने के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया। बालक सोमवार को शौच के लिए नदी की तरफ गया था, लेकिन नदी में डूबने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी 14 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक उर्फ अमन पुत्र अच्छेलाल कक्षा सात का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को अमन शौच के लिए गांव के समीप मंगई नदी के तरफ गया था। शौच करने के बाद वह वापस नहीं लौटा। बालक के वापस नहीं आने पर परिजन काफी परेशान हो गए थे। परिजन उसे खोजने के लिए काफी प्रयास क...